टेहरोली: नौटा में पारिवारिक झगड़े में 65 वर्षीय वृद्ध की पत्थर लगने से हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
थाना क्षेत्र उल्दन में आज सोमवार को समय शाम के 7 बजे एक ही परिवार के लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने से मारपीट के दौरान वृद्ध शेर खां उम्र 65 वर्ष को परिवार के ही किसी ने छत से पत्थर उठाकर मार दिया | पत्थर जाकर सीधा उनके सिर पर लगा जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची उल्दन प्रभारी ने घटना स्थल पर घटना के बारे में जांच में जुटी है |