बिछिया: बाढ़ से फंसे लोग, रमतीला और सुनहर के बीच आवागमन ठप
लगातार बारिश के चलते रमतीला और सुनहर गाँव के बीच बहने वाले नाले में आज गुरुवार की रात 8 जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिससे इस मार्ग पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नाले में पानी का बहाव इतना तेज है कि पुलिया को पूरी तरह से बंद करना पड़ा है, जिसके कारण दोनों गाँवों के बीच का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।