राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के नवां गांव में हिसंक जंगली जानवर के हमले से बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है।इस गंभीर घटना को लेकर भाजपा युवा चूरू जिला प्रवक्ता एवं युवा नेता सुरेंद्र सिंह नायक ने एसडीएम राजगढ़ डॉ मनोज खेमादा से वार्ता कर पीडि़त पशुपालकों को शीघ्र और न्यायसंगत मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।जिस पीड़ित को मुआवजे का शीघ्र आश्वासन दिया।