बिंद: अमावां गांव में बिजली विभाग की छापेमारी, पांच पर जुर्माना और बिंद थाने में प्राथमिकी दर्ज
Bind, Nalanda | Nov 25, 2025 बिंद थाना क्षेत्र के अमावां गांव में मंगलवार को दोपहर 2 बजे बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पांच घरों में चोरी करते बेनार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता भरत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में बिहारी देवी पर 22,083 रुपये, अर्जुन प्रसाद पर 17,031 रुपये, ललित कुमार पर 19,065 रुपये, सोनू राउत पर.