चकरनगर: ढकरा गाँव से दवा दिलाने की कहकर निकली महिला 12 वर्षीय बच्चे सहित लापता, पुलिस जांच में जुटी
क्षेत्र के ग्राम ढकरा निवासी गोविंद सिंह पुत्र चैनसहाय ने रविवार दोपहर 1 बजे थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 27 नवम्बर को उसकी पत्नी रश्मि देवी एक 12 वर्ष का बेटा को दवा दिलाने की कहकर निकली थी।उसी दिन से बेटा सहित लापता है।घर पर दो छोटी - छोटी मासूम बच्चियां भाई व मां के गुम होने से परेशान है।3 दिन तक रिश्तेदारी में खोजबीन की सुराग नहीं लग सका।