कराहल: कल कूनो में चीता प्रोजेक्ट के तीन साल पूरे, मादा चीता धीरा गांधी सागर अभ्यारण्य में होगी स्थानांतरित
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में कल बुधवार को चीता प्र्रोजेक्ट को शुरू हुए तीन साल पूरे हो जायेंगे, इस अवसर पर प्रदेश में चीता प्रजाति के विस्तार की मंशा से गांधी सागर अभ्यारण्य में कूनो से मादा चीता धीरा को ट्रांसफर किया जायेगा। यह जानकारी आज मंगलवार को रात्रि 07 बजे कूनो डीएफओ आर थिरूकुराल ने दी है।