जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर रूनीपुर रोड के पास गौ सेवकों ने आवारा गोवंश का लंपी वायरस से किया उपचार
Joura, Morena | Nov 21, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर रूनीपुर रोड के पास गौ सेवकों ने आवारा गोवंश का लंपी वायरस का किया उपचार। जानकारी के अनुसार बता दें कि गौ सेवकों के द्वारा निरंतर जौरा शहर में आवारा गायों को सूचना मिलने पर तुरंत उपचार दिया जा रहा है एक लंपी वायरस से पीड़ित आवारा गोवंश का रूनीपुर रोड के पास गौ सेवकों ने किया निशुल्क उपचार।