मझौली: ग्राम धमशेर कतरवार में बेदखली आदेश का पालन कराने पहुंचे प्रशासन, महिलाओं के दो गुटों में विवाद से स्थिति गंभीर
Majhauli, Sidhi | Sep 17, 2025 सीधी जिले की ग्राम धमशेर कतरबार में बेदखली आदेश का पालन कराने पहुंचे प्रसाशन तो महिलाओं के दो गुटों में भयंकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जहां पर पुलिस को बुलाकर दोनों पक्षों को थाने ले गई पुलिस यह घटना 2:बजे बुधवार की बताई जा रही