कृषि उपज मंडी पोलाय कला में मंगलवार को नई प्याज की आवक में वृद्धि दर्ज की गई। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने मंगलवार शाम 4 बजे भाव सूची जारी की गईं नई प्याज ₹2140 प्रति क्विंटल तक बिकी, जबकि पुरानी प्याज का अधिकतम भाव ₹1400 प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक भी अच्छी रही और इसके भाव ₹14,500 प्रति क्विंटल तक पहुँच गए।