कोटला: भाली में भारी बारिश के कारण लगा लंबा जाम, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
Kotla, Kangra | Jul 29, 2025 मंगलवार को 32 मील पठानकोट मार्ग पर भाली में भारी बारिश के कारण फोरलेन कार्य के चलते लंबा जाम लगा। इस दौरान वाहनों के भी पहिए थम गए। इस लंबे जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं स्कूल बच्चों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ा। पठानकोट मंडी मार्ग पर हर बार की तरह भारी बारिशब फोरलेन कार्य के कारण जाम लगता है ।