जयनगर: अश्लील हरकत करने के साथ मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज
जयनगर ग्रामबस्ती वार्ड नम्बर चार निवासी आशा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर अपने देवर एवं जेठानी पर आरोप लगाया है कि जान से मारने का प्रयास करने के साथ किया अभद्र व्यवहार एवं गलके से छीन लिया सोने का मंगल सूत्र और बक्शा से निकाल लिया बीस हजार रुपया