16:12:2025 को 2:50 दोपहर में डीह पुलिस ने नन्हे उर्फ मो०मुर्तजा, निवासी उत्तरी पाठकपुर मजरे बिरनावा थाना नसीराबाद के रहने वाले एक अभियुक्त को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक मामले में कुल तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।