सट्टे की खाई वाली करते हुए पीलीबंगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया की रीको एरिया मंडी पीलीबंगा से पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार निवासी डबली बास चुकता को सट्टे की खाई वाली करते हुए 820 रुपए सट्टा रकम से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।