लालघाटी पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग कि बोलेरो वाहन जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध शराब हे जो राघवेल में खाली होना है। सूचना मिलते लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची. जहाँ दो व्यकि बोलेरो की डिक्की से शराब की पेटी निकालते दिखे पुलिस ने बोलेरो निओ वाहन से देशी प्लेन शराब की 12 पेटियां,कुल 600 क्वार्टर जब्त की।दो आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया