अकबरपुर: दुकान में चोरी कर माल बाहर फेंकने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
अकबरपुर थाना क्षेत्र के आधू रोड नई बस्ती अकबपुर निवासी शिवकुमार पुत्र बदलू प्रसाद सात लोगों ने भारत सिंह, सुधा कुशवाहा, सोनी कुशवाहा, प्रवीण रंजन सिंह उर्फ रामू, अक्षय कुशवाहा, श्रुति कुशवाहा व वंदना कुशवाहा पर दुकान को ताला तोड़कर चोरी करने और दुकान का माल बाहर फेंकने का आरोप लगाकर थाने में शिकायती पत्र दिया।