शीतलहर के बीच इटकी में मानवता की मिसाल पेश की ! यूथ कांग्रेस महासचिव आरिफ रजा ने निजी कोष से 800 जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल। रानीखटंगा, तुरुगुरु और बारीडीह के गांवों में घर-घर जाकर पहुंचाई राहत। आरिफ बोले- "समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा ही मेरा मिशन है।" ग्रामीणों ने इस नेक पहल की जमकर सराहना की।