सिणधरी: सिणधरी में दर्दनाक हादसे में चार लोग जिंदा जलने से हुए मौत, एक घायल
बालोतरा जिले के सिणधरी में देर रात भीषण दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। ट्रक और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों में से चार लोग जिंदा जल गए एक घायल है। सभी मृतक युवक गुड़ामालानी के डाबर गांव के निवासीहै। शव को सिणधरी अस्पताल में रखवाया है।