चकिया: गौडीहार में ट्रैक्टर का फटा टायर, चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
बबुरी गौडीहार में सोमवार सुबह 08 बजे ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया जिससे की चपेट में आने से 05 वर्षीय रितेश गिरी पुत्र पिंटू निवासी डवरी नामक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है की रितेश अपने खतो की तरह जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया।