गुण्डरदेही: बघमरा तांदुला नदी के किनारे डोंगरगढ़ पद यात्रियों के लिए विश्राम एवं जलपान शिविर का आयोजन किया गया
नवरात्रि का पावन पर्व पूरे प्रदेश में बड़े ही उत्साह के साथ शुरू हो गया है प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी के दर्शन करने और अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु पदयात्रा कर माता रानी के दरबार में पहुंचते हैं और इन्हीं पद यात्रियों के लिए विगत 18 वर्षों से बघमरा में ताँदुला नदी के किनारे विश्राम एवं जलपान शिविर का आयोजन किया जाता है।