माधौगढ़: माधौगढ़ ग्राम न्यायालय का निरीक्षण जनपद न्यायधीश ने किया, दिए दिशा निर्देश
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम न्यायालय का निरीक्षण जनपद न्यायधीश ने किया है निरीक्षण करते हुए उन्होंने ग्राम न्यायालय में तैनात अधिकारी कर्मचारी से वार्तालाप की और दिशा निर्देश दिए है,माधौगढ़ तहसील में बने ग्राम न्यायालय का जनपद न्यायधीश ने निरीक्षण दिन बुधवार समय 3:50 मिनट पर किया है। वहीं जनपद न्यायधीश ने ग्राम न्यायालय की बिल्डिंग देखी।