गोपालगंज।जिले में भूकम्प से होने वाली आपदाओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गोपालगंज पवन कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय परिसर से सभी प्रखंडों एवं अंचलों के लिए भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रचार वाहन को बुधवार को दोपहर 1 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।