फलौदी: आऊ के पास हुए सड़क हादसे में गोकुल डूडी की मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर
आऊ कस्बे के निकट फलोदी नागौर राजमार्ग 19 पर मदेरणा पेट्रोल पम्प के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में गोकुल डूडी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भोजासर पुलिस मौके पर पहुंची।