आगामी 8 जनवरी को रामगढ़ जिला अंतर्गत गंडके स्थित सरहुल सरना स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी टिकैत उरांव और धर्म अगुआ सरलू पहान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सलाहकार आरती मुंडा एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम लता ने संयुक्त रूप से किया।