करनाल: डेरा कर सेवा कलंदरी गेट से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए दवाइयां और राशन सामग्री के ट्रक रवाना
Karnal, Karnal | Sep 17, 2025 डेरा कर सेवा कलंदरी गेट से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दवाइयां और राशन सामग्री के ट्रक वितरित किए गए मौके पर बाबा सुखा सिंह जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल की संगत के सहयोग से राशन सामग्री और दवाइयां इकट्ठे की गई है जिनको पंजाब के लिए भेजा जा रहा है