टेहरोली: टहरौली में मोमबत्ती जलाकर महात्मा ज्योतिबाराव फुले की 135वीं पुण्यतिथि मनाई गई
समाज सुधारक एवं सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की पुण्यतिथि पर टहरौली कस्बे के आलोक नायक ज्योतिबाराव फुले इण्टर कॉलेज में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | प्रबंधक आशाराम कुशवाहा ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में देश पिछड़ रहा है क्योंकि हम और आप शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों के संघर्ष और अधिकारों को भूल गए है |