मुरैना नगर: किसानों ने न्यू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एडीएम को 32 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, फसल बीमा से लेकर एमएसपी तक की मांगें उठाईं
मुरैना में भारतीय किसान संघ ने जिला अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में ADM अश्वनी रावत को 32 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।किसानों ने फसल बीमा का पारदर्शी क्रियान्वयन, खरीफ फसलों के नुकसान की भरपाई, बाढ़ व कीट प्रभावितों को राहत, 10 घंटे बिजली, धान, मक्का, सोयाबीन व प्याज की MSP खरीदी, दुग्ध प्रोत्साहन राशि, मंडी तौल सुधार,ग्रामीण सड़क व सिंचाई परियोजनाओं की मांग की।