नैनीताल: SSP मीणा ने ड्रंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीडिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की, 1 लाख से अधिक वसूला जुर्माना
SSP प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसके अतिरिक्त जनपद मे गुरुवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 520 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई 34 वाहन सीज किए गए 1,31,900 रुपये जुर्माना जमा किया गया।SSP ने सभी से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाए।