कपासन: सुरपुर में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन, विधायक व पूर्व विधायक रहे मौजूद
सुरपुर में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन, विधायक व पूर्व विधायक बतौर अतिथि रहे मौजूद । बुधवार दोपहर बाद 3 बजे कपासन ब्लॉक के सूरपुर में जिला स्तरीय चार दिवसीय 69 वीं कब्बड्डी प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा ब्लॉक का कदमाली विद्यालय विजेता रहा, भदेसर ब्लॉक के नापावली विद्यालय उपविजेता रहा।प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर भालुंडी रहा।