पटेरा: चीलघाट में नदी में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 लोग फंसे, बचाने कूदे युवक की डूबने से मौत, कुम्हारी थाना पुलिस ने किया बचाव
Patera, Damoh | Oct 2, 2025 कुम्हारी थाना क्षेत्र के चीलघाट में नदी में ट्रैक्टर-ट्राली फंस गई,देर रात 2 लोग ट्रैक्टर ट्राली में फंसे होने पर मदद की पुकार सुनकर नदी के पास में रहने वाले युवक गुड्डू यादव ने दोनो युवको को बचाने नदी में छलांग लगी दी जिसकी डूबने से मौत हो गई,सूचना पर कुम्हारी पुलिस ओर sdrf के साथ मौके पर पँहुचे,रेस्कयू कर दोनो लोगो को बाहर निकाला और म्रतक का शव भी निकाला।