निज़ामाबाद: डिहवा तरौधीं गांव के खेत में करंट लगने से चाची-भतीजे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुुुुर थानांतर्गत तरौधी डिहवा गांव में फसलो की सुरक्षा हेतु खेत में लगायें गये झटका मशीन में विद्युत धारा प्रवाहित होने के फलस्वरूप करेंट की चपेट में आने से खेत में चाची भतीजा की दर्दनाक मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फ़ैल गयी औरलोग घटना स्थल की ओर दौड़ कर पहुंचे।