हाथरस: मुरसान के जवाहर फाटक के पास तेज गति से ई-रिक्शा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटा, वृद्ध घायल
मुरसान थाना क्षेत्र के जवाहर फाटक के पास आज रविवार को शाम 5:30 बजे के लगभग तेज गति ई रिक्शा के आगे अचानक से साइकिल सवार आ गया जिसको बचाने के चलते रिक्शा बीच सड़क पर पलट गया रिक्शा में बैठी हुई सवारी के रूप में व्रद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया डाक्टरोंने घायल को अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है!