बल्देवगढ़: ग्राम पंचायत तालमऊ में ग्राम सभा ने लिया शराबबंदी का फैसला, पंचायत का फैसला न मानने वालों पर एसडीएम से कार्रवाई की मांग
बल्देवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तालमऊ में ग्राम सभा आयोजित की गई।जिसमें शराबबंदी का फैसला लिया गया।बताया कि गांव में शराब बेचने एवं बनाने वालों पर ₹5000 जुर्माना और शासकीय कार्यालय में शराब बेचने वालों एवं बनाने वालों और सहयोग करने वालों पर 21000 रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा।ग्राम पंचायत का निर्णय नहीं मानने वालों पर SDM से कार्यवाही की मांग की।