शेरघाटी: गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार माली 3 फरवरी को करेंगे पर्चा दाखिल
Sherghati, Gaya | Jan 30, 2026 झारखंड के गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 3 फरवरी को कन्या विबाह एंड विकास सोसायटी के संस्थापक विकास कुमार माली पर्चा दाखिल करेंगे। कन्या विबाह सोसायटी के ओर से अब तक देश के कई राज्यों के बेटियों को निःशुल्क समूहिक विबाह करा चुके है। तथा गढ़वा के कई स्थानों पर लाइट एंव साफ सफाई का कार्य भी करा चुके है। उन्होंने गढ़वा नगर परिषद के विकास के मुद्दे पर कहा कि