बरेली: सरसों के उत्पादन के लिए सरकार दे रही जोर, किसानों को निःशुल्क बीज दिए जाएंगे
बरेली जिले में सरसों के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर है। इसके लिए पात्र प्रत्येक किसान को एक एकड़ फसल के लिए दो-दो किग्रा की मिनी बीज किट बांटे जाएंगे। यह बीज किट निशुल्क होंगे। बीज किट का वितरण 25 सितंबर के बाद से होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने दी।