बेमेतरा: पिपरभट्ठा गांव में यादव समाज के मड़ाई मातर कार्यक्रम में यदुवंशियों के साथ पारंपरिक नृत्य किया MLA दीपेश साहू ने
बेमेतरा के जिले के ग्राम पिपरभट्ठा में आयोजित मड़ाई मातर कार्यक्रम में पारंपरिक उत्सव की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहा बेमेतरा विधायक दीपेश साहू यदुवंशियों के साथ पारंपरिक नृत्य किए हैं