छपरा: छपरा जिले में धनतेरस पर लोगों ने दुकानों से झाड़ू और बर्तन खरीदे
Chapra, Saran | Oct 18, 2025 छपरा के जिले के विभिन्न दुकानों पर धनतेरस पर्व के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बर्तन एवं झाड़ू का खरीदारी किया गया है. छपरा शहर के भगवान बाजार गुजरी बाजार नगर पालिका चौक काशी बाजार सहित अन्य जगहों पर जमकर लोगों ने खरीदारी किया है. ग्रामीणों का कहना है की सबसे अत्यधिक बर्तन और दुकान झाड़ू पर भीड़ हुआ है.