चांडिल: चांडिल स्टेशन के पास पितकी ओवर ब्रिज पर हृदय गति रुकने से एक व्यक्ति की मौत
चांडिल स्टेशन से सटे पितकी ओवर ब्रिज के पास सोमवार की दोपहर करीब 12 :30 बजे चांडिल से वापस अपना घर जाने के दौरान बाड़ेदा निवासी फटिक प्रमाणिक की हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार फटिक प्रमाणिक पोस्टल विभाग में कार्यरत थे।चांडिल किसी कार्य को लेकर आए थे,वापस घर जाने के दौरान पितकी के पास अपने बाइक को खड़ी कर दी।जिसके बाद बेहोश होकर।