रसूलाबाद: दहेलिया के समीप दो पिकपों ने ओवरटेक करते हुए कार को मारी टक्कर, एक महिला समेत दो लोग हुए घायल, शिकायत पर मामला दर्ज
रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत रायपुर निवासी हरगोविंद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया वह अपनी भाभी कृष्णा देवी पत्नी स्व हरी सिंह की आंख का ऑपरेशन कानपुर से करा कर घर वापस लौट रहे थे और उनकी गाड़ी उनका पुत्र ब्रजभान चला रहा था तभी दहेलिया के समीप पिकप संख्या UP78GN7841 व UP77AT1024 के चालकों ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी