बद्दी: नालागढ़-बद्दी में राज इंडस्ट्री का 10 साल पुराना टैक्स घोटाला, फर्जी बिलों से करोड़ों की चोरी का खुलासा
Baddi, Solan | Sep 22, 2025 हिमाचल प्रदेश के नालागढ़-बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में राज इंडस्ट्री पर 10 साल पुराने टैक्स चोरी के सनसनीखेज घोटाले ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। वेली दयौल में स्थित इस साबुन बनाने वाली कंपनी पर 2015 में फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है, जो पूर्व लैब कर्मचारी होशियार सिंह की हाईकोर्ट शिमला में दायर याचिका से उजागर हुआ। हाईकोर्ट