अतरी: महमदपुर गांव में महिलाओं के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Atri, Gaya | Sep 19, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में महिलाओं के साथ मारपीट की गई। इस मामले में महिला नीतू देवी ने अतरी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद आवेदन दी है। नीतू देवी ने बताया कि गांव के तीन लोगों ने मेरे साथ एवं मेरी सास और गोतनी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया है। जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो गलत नीयत से देखता है और छेड़खानी करने का प्रयास करता है।