बीरपुर: मखवा गोपालपुर में ₹7 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का विधायक और जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास
बीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत स्थित मखवा गोपालपुर बैंती नदी पर रविवार को दोपहर करीब बारह बजे लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इसका शिलान्यास विधायक कुंदन कुमार एवं जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संयुक्त रूप से किया।विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की पुल निर्माण की मांग अब पूरी हो गई।