तेज रफ्तार अल्टो की टक्कर ने ली जान! घायल मजदूर की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत, खमनोर पुलिस थाना ने मर्ग दर्ज कर जांच की शुरू। पुलिस थाना खमनोर में अल्टो कार चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। कार की टक्कर से घायल हुए डामरिया, कालिंजर निवासी हिम्मतलाल गमेती की उपचार के दौरान उदयपुर के हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।