परसिया: परासिया: झुर्रे में कृत्रिम तालाब में छठ का पूजन, छठ पूजन के लिए झुर्रे पहुंचे विधायक सोहन बाल्मिक
झुर्रे में छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कोयला खदानों के कर्मचारियों की प्रसन्न विहार कालोनी के समीप बने हनुमान मंदिर में कृत्रिम तालाब बनाकर छठ का पूजन किया गया। विधायक सोहन वाल्मिक छठ पूजन के लिए मंगलवार को सुबह चार बजे झुर्रे पहंुचे।यहां उन्होंने छठ पर पूजन किया। बडी संख्या में महिलाएं हनुमान मंदिर परिसर में छठ पूजन के लिए उपस्थित थी।