बीरपुर: सीताराम चक्र की पुलिया: ग्रामीणों के रास्ते में बनी रोड़ा
शारदा पंचायत के अंतर्गत आने वाली पुलिया ग्रामीणों के रास्ते का रोडा बनी हुई है। इस पुलिया से आने जाने में ग्रामीणों को काफी ज्यादा मुश्किल आ रही है। जिससे आने-जाने में स्कूल की टमटम से लेकर दो पहिया वाहन का निकलना इस पुलिया के अंदर से मुश्किल हो गया है बरसात के चलते इस पुलिया पर इतना बड़ा गड्ढा हो गया है कि कुछ वाहनों को पुलिया के उस तरफ ही रखकर आना पड़ रहा