छानवे विधानसभा के लालगंज ब्लाक अंतर्गत दूबार रोड पर रविवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे सपा पदाधिकारियों ने एस आई आर को लेकर जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों के साथ बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता छानवे विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू व संचालन महासचिव हरि शंकर यादव ने किया। इस बैठक में संगठन की मजबूती, एस ए आर सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।