कटनी नगर: सूर्य की पहली किरण के साथ झिंझरी स्थित दद्दाजी धाम परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा
झिंझरी स्थित दद्दा धाम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण से विख्यात संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा और जिज्जी माता के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोसत्व में सुबह से ही श्रदालुओ का तांता लग रहा।धर्म आयोजन में श्रद्धालुओ के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है।इस आयोजन में अहम भूमिका निभा रहें विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने आज सोमवार 4:20 मिनट पर जानकारी दी।