गरोठ: गरोठ के बरडिया अमरा में सड़क निर्माण कंपनी ने मलबा डालकर तालाब छोटा किया, पशुओं के जलस्रोत पर संकट
गरोठ तहसील के ग्राम बरडिया अमरा में रोड निर्माण कंपनी द्वारा तालाब की पाल पर रोड निर्माण कर उसका स्वरूप बदलने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्कंपनी ने तालाब में लगभग 15 मीटर चौड़ा और 300 मीटर लंबा मालवा डालकर तालाब की पाल पर रोड निकालने का कार्य शुरू कर दिया, जिससे तालाब का आकार छोटा हो गया है। भविष्य में पशुओं के पीने के पानी में कमी हो सकती है