डुमरी: सूचना केंद्र भवन में रवि कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
Dumri, Gumla | Nov 20, 2025 डुमरी मुख्यालय परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रवि कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रमुख जीवंती एक्का थीं। कार्यशाला में ट्रेनर दीपचंद्र ने किसानों को रवि फसल की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने मिट्टी की जांच कराने के महत्व,मौसम के अनुसार फसल चयन आदि की जानकारी दी।