इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में रेडिसन चौराहे पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत, कार चालक फरार
Indore, Indore | May 1, 2025 इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित रेडिसन चौराहे पर एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जप्त कर लिया है, जबकि कार चालक फरार हो गया है। मृतक युवती की पहचान चंचल निवासी निपानिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा कार और स्कूटी के बीच टक्कर के कारण हुआ, जिससे चंचल गंभीर रूप से घायल होकर मौत हो गई।