दाउदनगर थाना की पुलिस ने दाउदनगर से भगवान बिगहा जाने वाले रास्ते में एक कबाड़ी दुकान के पास से शनिवार को 14 लीटर देसी महुआ शराब जब्त करते हुए एक बाइक को जब्त किया है। शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। रविवार की शाम 4:00 बजे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।